नई दिल्ली/एजेंसी।  आईपीएल-2025 का खिताब अपने नाम करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इस समय खिताबी जीत का जश्न मनाने में व्यस्त है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम का सम्मान समारोह और विक्ट्री परेड आयोजित की गई है। एक तरफ जहां स्टेडियम में जश्न का माहौल था वहीं स्टेडियम के बाहर कुछ लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भीड़ जमा है और वहां भगदड़ मच गई है।

इस भगदड़ में समाचार लिखे जाने तक 11 लोगों की मौत की खबर है वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक स्टेडियम के बाहर जो भीड़ थी वो अचानक से बेकाबू हो गई जिससे भगदड़ मच गई। भगदड़ के कारण कई लोग कचुले गए और कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों को कराया गया भर्ती

हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं स्टेडियम में मौजूद थी जिससे घायलों को जल्द से जल्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे के बीच भीड़ नियंत्रण में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोबारा ऐसा न हो इसको लेकर सावधान है।

__________

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version