फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के ग्राम बेहड़ी में खेत जोतने से रोकने पर दबंगों ने एक महिला को जमकर पीट दिया तथा बचाने आई उसके परिवार की एक अन्य महिला के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता के पति ने थाना  फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है। तथा उपचार के लिए फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम बेहडी निवासी ओमवती पत्नी सुनहरी लाल बृहस्पतिवार सुबह अपने खेतों पर काम करने गई तो देखा कि गांव के ही कुछ दबंग उसके खेत को जोत रहे हैं जब ओमवती ने मना किया तो दबंगों ने एक राय होकर लात, घुसे, डंडे आदि के साथ ओमवती की जमकर पिटाई कर दी।

इस दौरान बचाने आई ओमवती की जेठानी इंद्रवती पत्नी होतम सिंह के साथ भी मारपीट की गई ।घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के अन्य लोग जब मौके की ओर पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। सुनहरी लाल द्वारा इसकी सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी है। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version