फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के बीडीएम कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को ‘मिशन शक्ति’ पर एक महिला सशक्तिकरण गोष्ठी और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं से संबंधित अपराधों और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर अपर जिला जज डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी और एसडीएम स्वाति शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
विधिक जागरूकता गोष्ठी में अपर जिला जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा के सचिव डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी ने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है और महिलाओं की उन्नति के बिना कोई भी समाज या राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम (Prevention of Sexual Harassment Act) के बारे में विस्तार से जानकारी दी और विद्यालयों में भी इस अधिनियम के तहत कमेटी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्षेत्र में किसी भी अप्रिय व्यवहार की स्थिति में विधिक सेवा प्राधिकरण मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि यदि महिला अपराधों के संदर्भ में कोई भी व्यक्ति अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं है तो विधिक सेवाप्राधीकरण द्वारा उसे निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा जो उनके केस को लड़ सकेगा।
एसडीएम स्वाति शर्मा ने छात्राओं और महिलाओं से दृढ़ निश्चय के साथ सभी चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया। एसीपी अनिल कुमार सिंह ने महिलाओं के हित में पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन जैसे 112 और 1090 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार बब्लेश कुमार ने की, जबकि संचालन संजय शर्मा ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र सिंह ने सभी उपस्थित अधिकारियों और वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, उप निरीक्षक शिवानी बंसल, शिवानी आर्य, रुचि शल्या, अविचल शर्मा समेत अनेक गढ़ मान्य लोग मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

