आगरा। विविध क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में बुजुर्ग खिलाड़ियों के लिए हर वर्ष होने वाला सालाना फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच रविवार 28 दिसंबर को पालीवाल पार्क के निकट स्थित मुफीद ए आम इंटर कॉलेज के मैदान पर खेला जाएगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी एवं सचिव मधुसुदन मिश्रा की सूचनानुसार फ्रेंडशिप क्रिकेट कप का दसवां संस्करण अपने समय के धुरंधर बल्लेबाज जगवीर सिंह जैन की स्मृति में खेला जाएगा। मैच में साठ से अस्सी के दशक के खिलाड़ी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष कैलाशनाथ टंडन पूर्व उपाध्यक्ष यू.पी.सी.ए की स्मृति में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड का प्रारंभ किया जा रहा है। इस वर्ष अशोक शर्मा (टूंडला वाले) को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा लक्ष्मीकांत मिश्रा (कांत बाबा) की स्मृति में मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर के अवॉर्ड के लिए इस वर्ष 14 वर्षीय वंशिका रघुवंशी को चयनित किया गया है। यह मैच सुबह साढ़े दस बजे से खेला जाएगा।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version