फतेहाबाद/आगरा: आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सुबह करीब 6:50 बजे, आगरा से लखनऊ की ओर जाने वाली लेन पर किलोमीटर 8+00 के पास एक ट्रेलर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर को राजपाल पुत्र ओमप्रकाश, निवासी निनवाजा, थाना अछनेरा चला रहा था। ट्रेलर में जयपुर से कानपुर के लिए नमक लदा हुआ था। चालक के साथ मोनू पुत्र बिहारी लाल, निवासी उपरोक्त, भी मौजूद था। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, इसी दौरान ट्रेलर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गया।

घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी सुधीश शुक्ला और नदौता चौकी प्रभारी अनुज नागर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त ट्रेलर को सड़क से हटवाया गया, जिससे एक्सप्रेस-वे पर यातायात सुचारू रूप से बहाल किया जा सका।

पुलिस एवं यूपीडा अधिकारियों ने वाहन चालकों से कोहरे के मौसम में निर्धारित गति सीमा का पालन करने और अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version