मथुरा। डेंपियर नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बृजवाल कल्याण समिति के तत्वावधान में भव्य आचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

इस अवसर पर विद्या भारती द्वारा संचालित नगर के पांच विद्यालयों के आचार्य व आचार्याओं ने सहभागिता की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षकों ने अपनी रचनात्मकता और प्रेरणा का परिचय दिया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नीरव निवेश अग्रवाल (रोटरी क्लब) ने कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्धति में बदलाव आवश्यक है। शिक्षकों को नई तकनीकों को अपनाकर बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करना चाहिए।

मुख्य वक्ता जीएलए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनूप गुप्ता ने शिक्षकों के सम्मान को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज व राष्ट्र की नींव रखते हैं। बच्चों के साथ संवाद में आत्मीयता होनी चाहिए, कोई भी विचार जबरदस्ती नहीं थोपना चाहिए।

समिति द्वारा अतिथियों एवं शिक्षकों को पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय व्यवस्थापक सुनील अग्रवाल व प्रधानाचार्य दिनेश सिकरवार द्वारा किया गया। बृजवाल कल्याण समिति के मंत्री कीर्ति मोहन ने कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की तथा मंत्री बलदेव प्रसाद अग्रवाल ने आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन प्रीति बंसल व प्रदीप अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजीव कृष्ण अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद खंडेलवाल, मीना लाल अग्रवाल, मुरारी लाल सर्राफ, विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक यशवीर सिंह, हरवीर सिंह, सुरेन्द्र गोला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version