महराजगंज। जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, चौंका कर रख दिया है। सावन के पावन महीने में एक हिंदू युवक को पनीर रोल के नाम पर चिकन रोल परोस दिया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, नौतनवा कस्बे में “एकता रोल कॉर्नर” नाम से एक दुकान चलाई जा रही थी, जिसका मालिक शमीम अहमद है। आरोप है कि शमीम ने दुकान की असली पहचान और अपना नाम जानबूझकर छिपाया था। दुकान के बाहर न तो सही पता लिखा था और न ही मोबाइल नंबर, जिससे ग्राहक को किसी प्रकार का संदेह न हो।

घटना उस वक्त हुई जब देवेश साहनी नामक युवक अपने भाई के साथ मुंबई जाने के लिए नौतनवा आया हुआ था। भूख लगने पर उन्होंने “एकता रोल कॉर्नर” से पनीर रोल का ऑर्डर दिया लेकिन दुकान पर मौजूद मुस्लिम कर्मचारी तुफैल अहमद ने उन्हें पनीर की जगह चिकन रोल परोस दिया। देवेश को जब इस बात का पता चला तो उसने इसे सावन माह में आस्था के साथ धोखा बताया। उन्होंने कहा कि यह सरासर उनकी धार्मिक भावना के साथ मज़ाक है और जानबूझकर उन्हें मांस परोसा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी तुफैल अहमद को हिरासत में लिया और नौतनवा कोतवाली ले गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी।

देवेश साहनी ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बावजूद मानवता का परिचय देते हुए आरोपी को माफ कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने तुफैल को छोड़ दिया।

स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसे मामलों पर सख्ती से नजर रखे और दुकानों की पारदर्शिता सुनिश्चित करे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version