फतेहाबाद/आगरा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद, आगरा में 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर “स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व व कृतित्व” विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य (प्रशा०) प्रोफेसर अरुणा त्रिपाठी ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर दृढ़संकल्पित होकर लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राजधारी यादव ने 1893 में शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद के व्याख्यान पर विस्तार से प्रकाश डाला। इतिहास विभाग की डॉ० वंदना शर्मा ने स्वामी विवेकानंद को युवा हृदय सम्राट बताते हुए उनके व्यावहारिक अद्वैतवाद की चर्चा की। उन्होंने कहा कि अद्वैतवाद ही एकमात्र धर्म है जो विज्ञान की कसौटी पर खरा उतरता है।
कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग के नवीन कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन, दर्शन और उनके आदर्श युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। नवीन कुमार ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलकर भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
गोष्ठी के साथ ही महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी शपथ दिलाई गई। उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
इस अवसर पर डॉ० बेदप्रकाश सिंह, डॉ० प्रियंका, डॉ० तेजेन्द्र सिंह यादव, श्री भरत सिंह, श्री किरोड़ी, श्री गोपाल सिंह, श्री सुमित सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

