नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सोमवार को तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, सुबह वाशरूम जाते समय वे बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया।
मेदांता में प्राथमिक और आपात चिकित्सा देने के बाद दोपहर करीब दो बजे उन्हें एम्स रेफर किया गया, जहां कार्डियोलॉजी विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पहले से हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पहले से ही हृदय से जुड़ी समस्याएं रही हैं। वे इससे पहले भी कई सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान अस्वस्थ होकर बेहोश हो चुके हैं। कच्छ का रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली में हुई घटनाएं इसके उदाहरण हैं।
उपराष्ट्रपति रहते भी एम्स में हुआ था इलाज
अपने कार्यकाल के दौरान भी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। उस समय उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। इसके बाद एक-दो बार और उन्हें एम्स में भर्ती कर इलाज किया गया।
डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में उपचार
इस बार भी बेहोशी की घटना के बाद पहले नजदीकी अस्पताल में उन्हें आपात चिकित्सा दी गई, फिर बेहतर इलाज के लिए एम्स लाया गया। चिकित्सकों की एक विशेष टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है।


