फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा फतेहाबाद मार्ग के.के. अस्पताल के पास सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा, जब मिट्टी लेवल करने वाली एक JCB मशीन से लदा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गया।
जोरदार टक्कर से विद्युत पोल एक ओर झुक गया और ट्रांसफॉर्मर के नीचे लगे विद्युत डिब्बे टूटकर जमीन पर गिर पड़े। ट्रेलर आगे बढ़ता हुआ कई मीटर तक विद्युत तारों को अपनी चपेट में खींचता चला गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर पर लदी JCB मशीन भी हल्की रूप से क्षतिग्रस्त हुई। जैसे ही ट्रेलर अनियंत्रित हुआ, चालक ने खतरा भांपते हुए तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। विद्युत तारों के टूटने और चिंगारी उठने की आवाज से लोग घबरा गए। आसपास मौजूद नागरिकों ने बताया कि यदि बिजली सप्लाई समय रहते बंद न की जाती, तो ट्रेलर और JCB मशीन दोनों में आग लगने की आशंका थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी बृजमोहन वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने गंभीरता को देखते हुए तुरंत क्षेत्र की बिजली सप्लाई कटवाई और बड़ा हादसा होने से बचा लिया।कुछ ही देर में थाना फतेहाबाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और ट्रेलर को रास्ते से हटवाया। उधर, विद्युत विभाग की टीम क्षतिग्रस्त पोल, तारों और ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कार्य में जुटी रही।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

