बस्ती। साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के पैड़ा धाम में श्री हनुमान जी केी आराधना के साथ ही सुन्दरकाण्ड के पाठ के बाद श्रद्धालुओं द्वारा हवन यज्ञ के बाद प्रसाद वितरण किया गया। महंथ गोविन्ददास महाराज जी उर्फ पैड़ा वाले बाबा ने कहा कि श्री हनुमान जी भक्तों का कष्ट हरने के साथ ही उनके जीवन को नई दिशा देते हैंं। श्री हनुमान जी की आराधना का विशेष महत्व है। इसमें सेवा भाव और श्रद्धा ही सर्वोच्च है।
सुन्दरकाण्ड, हवन यज्ञ में मुख्य रूप से आकाश आर्य, प्रभु दयाल वर्मा, दीपक राव, राज, राम नरायन गोस्वामी, सुनील चौधरी, सिद्धार्थ शुक्ल, करन यादव, हर्ष, सन्तोष के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version