अलीगढ़। प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिसंबर में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में फरीदाबाद की एक सोलर एनर्जी कंपनी अलीगढ़ में 800 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ने उद्योग विभाग को अपना प्रस्ताव सौंपा है, जिसमें उसने अलीगढ़ में जमीन खरीदकर सोलर पैनल और अन्य सोलर एनर्जी उत्पादों का उत्पादन करने की योजना बताई है।

उद्योग विभाग ने फर्म को अलीगढ़ में उद्योग लगाने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। विभाग की ओर से बताया गया कि प्रदेश स्तर पर पांचवीं ग्लोबल बिज़नेस कॉन्फ्रेंस (जीबीसी) दिसंबर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए विभिन्न निवेशक फर्मों को अपने जिले में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र सिंह के अनुसार, अभी तक जीबीसी के लिए अलीगढ़ जिले में 4800 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इनमें सबसे बड़ा 800 करोड़ रुपए का प्रस्ताव फरीदाबाद की सोलर एनर्जी कंपनी का है। अन्य प्रस्तावों में पर्यटन क्षेत्र के होटल उद्योग, हॉर्टीकल्चर में कोल्ड स्टोरेज और एमएसएमई क्षेत्र में छोटी-बड़ी इकाइयां शामिल हैं।

शासन स्तर से अलीगढ़ जिले में 11,000 करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दिसंबर में प्रस्तावित जीबीसी के दिन इन प्रस्तावों के एमओयू किए जाएंगे, जिसके बाद उन्हें धरातल पर लाने का प्रयास होगा। जिले में 20 नवंबर को डीएम की अध्यक्षता में सभी विभागों की मीटिंग भी आयोजित की जाएगी, जिसमें निवेशकों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा होगी।

इसी बीच, जिले के ख्यामई औद्योगिक क्षेत्र में 94 उद्यमियों को प्लाट आवंटित किए गए हैं। उनकी रजिस्ट्री प्रक्रिया इस सप्ताह पूरी की जाएगी। शुक्रवार को एक रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि सभी उद्यमियों को नोटिस भेजकर रजिस्ट्री की जानकारी दे दी गई है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version