अलीगढ़। साइबर ठग अब एसआईआर सर्वे के नाम पर लोगों को ठगने के प्रयास कर रहे हैं। जिले में कुछ नागरिकों के पास मोबाइल संदेश और कॉल आए हैं, जिसमें उनसे ओटीपी साझा करने के लिए कहा गया। ठगों का दावा था कि इससे उनके वोट का सत्यापन किया जाएगा।
सासनी गेट, विकास नगर के रोशन लाल के पास भी ऐसा संदेश आया। कॉल करने वाले ने ओटीपी मांगते हुए बताया कि यह वोट सत्यापन के लिए है। सतर्क रोशन लाल ने ओटीपी साझा करने से इनकार किया और स्वयं बूथ पर जाकर सत्यापन कराया। वहां उन्हें पता चला कि कोई संदेश या कॉल प्रशासन की ओर से नहीं भेजा गया।
इस तरह की शिकायतें जब बीएलओ और प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची, तो साइबर टीमों ने नागरिकों को आगाह किया। साइबर सेल प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि लोग किसी भी ऐसे कॉल या संदेश में ओटीपी साझा न करें। ऐसा करने पर ठग आपके खाते से पैसे निकाल सकते हैं और ठगी हो सकती है।

