बस्ती । विश्व हिन्दू महासंघ बस्ती को लगातार चौथी बार उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। गोरखपुर के योगी गंभीरदास प्रेक्षागृह में आयोजित तीन दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय हिन्दू सम्मेलन में विमर्श के साथ ही महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह को गुरु गोरखनाथ सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया। बस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम होने के कारण तीसरे दिन के सम्मेलन में अखिलेश सिंह उपस्थित नहीं हो पाये। सोमवार को हर्रैया के भारतीय जनता पार्टी विधायक अजय सिंह ने उन्हें यह सम्मान सुलक्ष्मी टावर मंें भेंट किया।
भाजपा विधायक अजय सिंह ने अखिलेश सिंह का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि वे निरन्तर हिन्दू हितों के लिये संघर्षरत है। इस सम्मान से उनका दायित्व और बढ गया है। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अजय सिंह ने कहा कि जितना संभव होगा विश्व हिन्दू महासंघ का विस्तार और रचनात्मक संघर्ष जारी रहेगा।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह राणा, विधायक प्रतिनिधि सरोज बाबा, जिला महामंत्री, अर्पण श्रीवास्तव चंदन, जिला महामंत्री बालकृष्ण सिंह, जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह, जिला विधानसभा अध्यक्ष अंकित सिंह राजा बाबा, अमर सिंह, भारत सिंह, घनश्याम मिश्र जीडी मार्बल, राकेश सिंह, शंकर, उज्जवल सिंह उपेंद्र सिंह जय सिंह सौरभ तिवारी के साथ ही अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version