मुरैना/मप्र। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने छात्र हितग्राही योजनाओं की प्रगति को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को साइकिल, लैपटॉप, स्कूटी सहित अन्य शैक्षणिक उपकरणों का वितरण शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कार्य में विलंब हो रहा है, तो तकनीकी समस्याओं की पहचान कर त्वरित समाधान किया जाए।

बैठक में शाला शिक्षा, आदिवासी कार्य, पिछड़ा वर्ग व जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। कलेक्टर ने स्मार्ट क्लास संचालित 57 विद्यालयों में सभी डिजिटल उपकरणों को क्रियाशील रखने और शिक्षकों को तकनीकी प्रशिक्षण देने की बात कही। साथ ही सरकारी विद्यालय परिसरों के निष्प्रयोज्य भवनों को तीन दिन में ध्वस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने छात्रावासों, आश्रमों की व्यवस्थाओं, छात्रवृत्ति, मेधावी छात्र योजनाओं तथा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की स्थिति की भी गहन समीक्षा की और लंबित मामलों के शीघ्र समाधान पर बल दिया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव, डीईओ सुधीर सक्सेना, डीपीसी, बीईओ, बीआरसी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जिला ब्यूरो चीफ मुरैना – मुहम्मद इसरार खान

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version