फिरोजाबाद: जिले के टूंडला से पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट की बेटी नितेश सिंह को न्याय दिलाने के लिए बुधवार को नगर में कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
कैंडल मार्च नगला करन सिंह आवास से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सुभाष तिराहे पर समाप्त हुआ। मुख्यमंत्री को संबोधित दस सूत्री मांगपत्र नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय को सौंपा। उन्होंने घटना की सीबीआई जांच कराने एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।
बसपा के पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट की पुत्री नितेश सिंह का शव 30 जुलाई को लखनऊ में पुलिस लाइन स्थित आवास पर लटका मिला था। नितेश सिंह के भाई प्रमोद कुमार ने पति मुकेश प्रताप सिंह (एएसपी) पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया था। मुकेश प्रताप सिंह सीआईडी में एएसपी के पद पर तैनात हैं। पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट की पुत्री को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार की शाम को शहर मेंं कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च की शुरूआत नगला करन सिंह स्थित आवास से हुई। कैंडल मार्च कोटला चुंगी चौराहा,डीएवी कॉलेज, दाऊदयाल कॉलेज, क्लब चौराहा के साथ बाईपास रोड होते हुए सुभाष तिराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई। कैंडल मार्च में शामिल लोग हाथों में तख्तियों को थामे हुए थे। इसमें घटना की सीबीआई जांच कराने, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग सहित अन्य अनेक मांग अंकित थी। पूर्व विधायक नितेश के बेटे ईशू सिंह को गोद में थामे हुए थे।
कैंडल मार्च में पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट, पत्नी किरन देवी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार, अनन्या सिंह, अमरेंद्र वर्मा, कांग्रेस नेता धर्म सिंह यादव एडवोकेट, मुकेश कुमार टीटू, लोकेश पिप्पल, महेश पिप्पल, महेशचंद्र राठौर, हरीशंकर राठौर,भाजपा नेता अमित गुप्ता, सतीशचंद्र प्रजापति, प्रमोद पाल बघेल, अवधेश वाल्मीकि, केडी जाटव, सूरज किरन सच्चिदानंद, देवेश भारद्वाज, रवि आनंद, भीम आर्मी के नरेंद्रपाल सिंह लल्लू, दीपक कुमार, अजीत अग्रवाल, शिव कुमार राठौर, आनंद अग्रवाल, देवेंद्र राजपूत, उदयवीर सिंह यादव, सतेंद्र जैन सौली, आसिफ नसीर, रामबाबू झा, महेंद्र बंसल शामिल थे।