आगरा। सिकंदरा थाने में चिकित्सक के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर अभी तक रद्द नहीं होने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने गुरुवार से हड़ताल का ऐलान किया है। बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जनरल बॉडी मीटिंग में यह निर्णय लिया है।

आईएमए अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि डॉ. अनुराग बंसल से संबंधित प्रकरण पर गंभीर चिंतन किया गया। सदस्यों ने इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से अपनाए गए तरीके पर आक्रोश और असंतोष व्यक्त किया। कहा कि डॉ. अनुराग बंसल के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को तत्काल निरस्त किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए थाना सिकंदरा के एसएचओ एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।

आईएमए ने कहा कि पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में कल से हड़ताल की जाएगी। सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा का कहना है कि उपरोक्त दोनों मांगों पर उचित और शीघ्र कार्रवाई न होने की स्थिति में चिकित्सक कल दोपहर 12 बजे से हड़ताल करेंगे।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version