मुरैना/मप्र : “वेतन नहीं तो काम नहीं” के नारों के साथ मुरैना ब्लॉक के सभी गौ सेवक एवं मैत्री संघ ने मासिक वेतन की मांग को लेकर उपसंचालक, पशुपालन विभाग मुरैना को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। गौ सेवकों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक मासिक वेतन की व्यवस्था नहीं होती, तब तक कोई भी शासकीय कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।
20 वर्षों से बिना वेतन के कर रहे जोखिम भरा काम
गौ सेवक जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पिछले लगभग 20 वर्षों से गौ सेवक बिना किसी वेतन के टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान (बढ़ियाकरण) जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। इस दौरान पशुओं के हमले का खतरा बना रहता है, जिससे जान जोखिम में रहती है। फिर भी अब तक उन्हें नियमित वेतन नहीं मिला है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह तोमर (परीक्षा), सौरव शर्मा, अनुज तोमर, रामू गुर्जर, इंद्रजीत गुर्जर, रिंकू गुर्जर (जरेरुआ) एवं सतेंद्र कुशवाहा उपस्थित रहे।
यह प्रदर्शन पशुपालन विभाग के कर्मियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को उजागर करता है। अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो विभाग के कार्यों पर असर पड़ सकता है।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

