चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

आगरा। सिकंदरा क्षेत्र में थाने के पास में एक कपड़े के शोरूम से देर रात चोर नगदी चोरी करके ले गए। सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। थाने के पास भी चोरी होने को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।

थाने से 50 मीटर की दूरी पर मां जानकी कलेक्शन नाम से एक कपड़े का शोरूम है। आज सुबह जब शोरूम मालिक शोरूम पर पहुंचा तो देखा की शटर का ताला टूटा हुआ था। वह अंदर गए तो उन्होंने देखा कि उनके गल्ले में से 30 हजार गायब थे। सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें रात में चोर शोरूम में आकर चोरी करते हुए दिखाई दिए हैं। इस शोरूम के पास में ही एक परचूनी की दुकान और है। उसमें भी चोरों के द्वारा चोरी की गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

सीसीटीवी में चोर कैद हुए हैं। पुलिस उनकी शिनाख्त में जुट गई है। थाने के पास में चोरी होने से व्यापारियों का कहना है कि अब आगरा में चोरों के अंदर पुलिस का खौफ नहीं रहा है। थाने के पास भी प्रतिष्ठान सुरक्षित नहीं है।

_________________

error: Content is protected !!
Exit mobile version