पिनाहट के गांव झोरियां का मामला, दोनों के हैं 6 बच्चे

पिनाहट/आगरा। पिनाहट में एक पति ने अपनी पत्नी की हसिया से गला काटकर हत्या कर दी है। हत्या से परिवार में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


गांव झोरियां में कलूटा अपनी पत्नी उर्मिला के साथ रहता है। दोनों की 18 साल पहले शादी हुई थी। दोनों के 6 बच्चे हैं, जिनमें तीन लड़के और तीन लड़कियां हैं। बताया जा रहा है कि कलूटा छोटी-छोटी बात पर नाराज हो जाता था। आज उसकी अपनी पत्नी उर्मिला से अनबन हो गई। इसके बाद उसने हसिया से पत्नी का गला काट कर हत्या कर दी। गला काटने के बाद वह घर से निकल गया। बच्चों को जब हत्या की जानकारी हुई तो उन्होंने पड़ोसियों को बताया।

सूचना मिलते ही एसीपी गिरीश कुमार सिंह और थाने का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों का कहना है कि हत्यारोपी पति को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

अभी तक पूछताछ में उसने यही बताया है की पत्नी उसके कहने में नहीं चलती थी। वह बोलता था पानी पिला दो तो पानी नहीं देती थी। वह बोलता था वह सब्जी बना दो तो वह वाली सब्जी नहीं बनाती थी। वह जो भी बोलता था वह उसके विपरीत काम करती थी। जिन लोगों से बात करने के लिए मना किया था उनसे बात करती थी। इसी बात से नाराज होकर उसने पत्नी की हत्या कर दी।  मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

_________________

error: Content is protected !!
Exit mobile version