आगरा। कल गुरुवार को दशहरा है।  डीसीपी ट्रैफिक के द्वारा भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।  हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।

डीसीपी यातायात अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और दशहरे को देखते हुए बाहरी और आतंरिक मार्ग परिवर्तन किया गया है।

बाहरी मार्ग परिवर्तन व्यवस्था

• -राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से चलता रहेगा।

• -राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर चलने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। शहर के सभी एंट्री प्वाइंटों पर बैरियर लगाकर डायवर्जन किया जाएगा।

• -ग्वालियर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ होकर अपने गंतव्य जाएंगे।

• – ग्वालियर मार्ग से मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन ग्राम बाद (ककुआ मोड़) से दक्षिणी बाइपास होकर,रैपुरा जाट से राष्ट्रीय राजमार्ग-19 होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

• -जयपुर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की ओर जाने वाले भारी वाहन पथौली नहर चौराहा से मलपुरा नहर चौराहा से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड़ से कुबेरपुर कट होकर जाएंगे।

• -फतेहाबाद मार्ग से ग्वालियर,जयपुर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन फतेहाबाद से शमसाबाद से इरादत नगर, सैंया होकर जाएंगे।

• -शमसाबाद से ग्वालियर, जयपुर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन इरादतनगर से सैंया होकर जाएंगे।

• -फतेहाबाद एवं शमसाबाद से मथुरा की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन रमाडा कट से इनर रिंग रोड़, कुबेरपुर कट से राष्ट्रीय राजमार्ग होकर जाएंगे।

आंतरिक मार्ग परिवर्तन

दशहरा पर रावण दहन के अवसर पर आगरा किला के सामने रामलीला मैदान पर वाहनो के दबाव को देखते हुए यातायात प्रबंधन किया गया है।

🔹– बिजलीघर चौराहा, विक्टोरिया पार्क, पुरानी मंडी व बालूगंज चौकी चौराहे से रामलीला मैदान (अमर सिंह गेट) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

🔹-पुरानी मंडी से बिजलीघर, यमुना किनारा जाने वाले वाहन फूल सैय्यद, करियप्पा, बालूगंज की चौकी से छीपीटोला, बिजलीघर होकर जाएंगे।

🔹-जीवनी मंडी गोल चक्कर से माल रोड व पुरानी मंडी जाने वाले वाहन हाथीघाट रोड, फोर्ट स्टेशन कट से बिजलीघर, बालूगंज व छीपीटोला होकर जाएंगे।

एमजी रोड पर यह होगा मार्ग परिवर्तन

दशहरा पर रावण दहन के अवसर पर आगरा कालेज मैदान के पास सेंट जोंस चौराहे पर यातायात का दबाव उत्पन्न होने पर यातायात का प्रबंधन किया गया है।


🔹-हरीपर्वत, लोहामंडी, रघुनाथ टाकीज, नूरी दरवाजा, एसएन कट से सेंट जोन्स चौराहे की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

🔹– हरीपर्वत से सुभाष पार्क, कलक्ट्रेट की तरफ जाने वाले वाहन दिल्ली गेट, मदिया कटरा, लोहामंडी, पचकुइंया होकर जाएंगे।

🔹-सुभाष पार्क से हरीपर्वत, संजय प्लेस, भगवान टाकीज जाने वाले वाहन सुभाष पार्क से पचकुइयां, लोहामंडी, मदिया कटरा, दिल्ली गेट आदि मार्ग से जा सकेंगे।


🔹-घटिया आजम खां से रघुनाथ टाकीज, नूरी दरवाजा से सेंट जोंस होकर लोहामंडी की तरफ जाने वाले वाहन घटिया आजम खां से खटीकपाडा तिराहे से पानी की टंकी तिराहा एमडी जैन इंटर कालेज, हरीपर्वत, दिल्ली गेट मदिया कटरा होकर जाएंगे।

_______________

Exit mobile version