रिपोर्ट 🔹अजय सिंह कुशवाहा


जसवंतनगर/इटावा। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर कस्बा स्थित तालाब किनारे ब्रह्मलीन संत खटखटा बाबा की पवित्र कुटी परिसर से भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और कस्बा भक्ति-आस्था के रंग में रंगा नजर आया।

सुबह से ही कुटी परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु बाबा एवं उनके एकमात्र शिष्य ब्रह्म प्रसिद्ध नाथ की प्रतिमाओं के समक्ष दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। इसी बीच एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने पूजा-अर्चना में थोड़ी बाधा जरूर डाली, मगर बारिश रुकते ही श्रद्धालुओं के उत्साह ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

सुबह 10 बजे बाबा की पालकी यात्रा बैंड-बाजों के साथ कुटी परिसर से शुरू हुई। यात्रा ने होम गंज बाजार, नगर पालिका कार्यालय, बड़ा चौराहा, पालिका बाजार, सदर बाजार, छोटा चौराहा, पंसारी बाजार, लोहा मंडी, जैन बाजार और कटरा बिल्लोचियान का भ्रमण किया। बिलैया मठ स्थित शिवालय में पहुंचने के बाद यात्रा फक्कड़पुरा, कटरा पुख्ता और कटरा बुलाकी दास होते हुए आगे बढ़ी।

रास्ते भर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह बाबा की पालकी की आरती उतारी और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पालकी यात्रा में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस भव्य आयोजन में महंत मोहन गिरी, चुन्नू चौरसिया, प्यारेलाल, अवनीश गुप्ता, बिल्लू यादव, गोपाल गुप्ता सहित अनेक भक्तगण शामिल रहे। कस्बे के विभिन्न मोहल्लों और बाजारों में यात्रा का जोरदार स्वागत कर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।


Exit mobile version