• घटिया ईंटों के उपयोग पर एसडीएम की कड़ी फटकार।
• मंडी सचिव निरीक्षण के समय अनुपस्थित, बीमारी का दिया हवाला।
• ठेकेदार को दी गई चेतावनी – गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं।
• निर्माण कार्य की नियमित निगरानी के आदेश।

फतेहाबाद – मंडी समिति कार्यालय निर्माण में अनियमितताओं पर फूटा प्रशासन का गुस्सा

रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा। मंगलवार को एसडीएम अभय सिंह ने मंडी समिति के निर्माणाधीन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता की भारी कमी पाई। खासतौर पर घटिया ईंटों के उपयोग को लेकर एसडीएम ने गहरी नाराजगी जताई।

निरीक्षण के समय मंडी सचिव हिमांशी ओमार भी मौके से अनुपस्थित पाई गईं। इस पर जब अधिकारियों ने कारण पूछा तो जानकारी दी गई कि उनकी तबीयत खराब होने के कारण वह डॉक्टर को दिखाने गई हैं।

एसडीएम ने ठेकेदार को मौके पर तलब कर स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण में मानक गुणवत्ता की सामग्री का ही प्रयोग किया जाए। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “किसानों के हित में बनाए जा रहे इस कार्यालय की गुणवत्ता से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा। घटिया सामग्री का उपयोग या निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आई तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

साथ ही एसडीएम ने अधिकारियों को निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करने के आदेश दिए ताकि आगे कोई गड़बड़ी न हो सके।


error: Content is protected !!
Exit mobile version