फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम स्वाति शर्मा ने जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 25 शिकायत आई परंतु एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के चलते सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व संबंधित 9 शिकायते, पुलिस विभाग की एक, विकास विभाग की तीन शिकायतें समय कुल 25 शिकायत आई। परंतु एक भी शिकायत का मौके पर नहीं हो सका ।
सभी शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसीपी शमशाबाद गिरीश कुमार, तहसीलदार बब्लेश कुमार खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
__________________
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता