आगरा । नारी अस्मिता समिति संस्था के द्वारा कंपोजिट विद्यालय बसई खुर्द में बच्चों को पर्यावरण के बारे में समझाया गया,इसमें प्लास्टिक का उपभोग ना करना एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की सलाह दी गई, साथ ही विद्यालय के लगभग 51 बच्चों को गमले और बीज का वितरण कर उनका रोपण करने की विधि समझायी गई एवं उन बच्चों को 15 दिन तक उसे बीज के रोपण के उपरांत उसमें प्रतिदिन पानी देकर उसमें उगे हुए पौधे का संरक्षण के बारे में भी समझाया गया एवं 15 दिन के उपरांत उस पौधे की स्थिति के अनुसार प्रत्येक बच्चे को पुरुस्कृत करने का आश्वासन दिया गया,
कार्यक्रम में मुख्य अथिति शिक्षा बिभाग के प्रतिनिधि के रूप में कर्ण सिंह धाकड़ का सम्मान नारी अस्मिता समिति की संरक्षक आकांक्षा शर्मा एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापक शशीकला शर्मा को अध्यक्ष किरण उपाध्याय एवं पंकज उपाध्याय व विद्यालय के शिक्षकों को सचिव पंकज मिश्रा द्वारा पौधा दे कर सम्मान किया गया,
उपाध्यक्ष अनुराधा अग्रवाल के साथ-सा समिति की सदस्य रचना,अग्रवाल,कुसुम,सरोज, दीपाली,नीतू,ममता,प्रियंका एवं दीपिका प्रवीण गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रही।
रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल