मथुरा।उत्तर प्रदेश विधान सभा की स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच संबंधी समिति (2024-25) की प्रथम उप समिति की समीक्षा बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति माननीय मनीष असीजा ने की। बैठक में समिति के सदस्य श्रीमती सरिता भदौरिया, डॉ. डीसी वर्मा, श्री गुरुप्रसाद मौर्य, श्री गौरव कुमार, श्री विनोद चतुर्वेदी, श्री किरत सिंह व श्री संग्राम सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में स्मार्ट सिटी, अमृत 2.0, सीएम ग्रिड योजना, उपवन योजना, नगर निगम मथुरा-वृंदावन के कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई। समिति ने सफाई व्यवस्था व सड़क मरम्मत कार्यों की सराहना करते हुए श्री बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की पार्किंग, सड़क व टॉयलेट निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की गई। समिति ने सभी कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण पूर्ण करने पर जोर दिया।

समिति ने गौवंश संरक्षण, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्राम्य विकास विभाग की प्रगति की भी समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर योजनाओं का लाभ अधिकाधिक जनता तक पहुंचाया जाए।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version