फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात दुलारा मई रोड पर ग्वालियर दरवाजे के निकट में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अजीत परमार के रूप में हुई है, जो ग्राम पंचायत

सैमरा थाना खंदौली का निवासी था। अजीत सिसोदिया स्वीट्स आगरा गेट के समीप दुकान पर हलवाई का काम करता था और बीते 2 वर्षों से अपनी मौसी कुसमा देवी के घर ग्राम नगला धीरू में रह रहा था।

मृतक के चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में भी लिया है।

घटनाक्रम के अनुसार मृतक के परिजनों का कहना है कि अजीत बीती शाम 8:बजे दवा लाने की कहकर घर से निकला था, लेकिन रात में उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। अजीत ने रात 10 बजे इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी लगाई थीं। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही घटना का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शव के पास मृतक की बाइक भी मिली है, वहीं थाना पुलिस अभी इस मामले में कुछ कहने से बचती नजर आ रही है।

सूत्रों के अनुसार अजीत की मौत के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।

थाना प्रभारी आनंद वीर के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं घटना की गहनता से जांच की जा रही है।

रिपोर्ट – दिलाशद  समीर

error: Content is protected !!
Exit mobile version