अलीगढ़: जिले के लोधा अंतर्गत दिल्ली-कानपुर हाईवे पर शनिवार सुबह करीब चार बजे गांव शाहपुर कुतुब के पास कंटेनर ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वह रक्षाबंधन पर गुरुग्राम से एटा जनपद जा रहे थे। रोरावर थाना पुलिस से खबर मिलने के बाद उनके परिजन अलीगढ़ आ गए और पोस्टमार्टम के बाद शव अपने साथ ले गए हैं।

जनपद आगरा के रामबाग टेड़ी बगिया निवासी प्रमोद कुमार (45) अपनी पत्नी सुमन (34) और बच्चों सहित गुरुग्राम में रहते थे। उनके बेटे कुणाल ने बताया कि रक्षाबंधन पर मां को साथ लेकर उनके पिता मां के मायके गांव सकीट जनपद एटा जा रहे थे। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गांव शाहपुर कुतुब के पास आगे जा रही बाइक में पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। इससे उनके माता-पिता की मौके पर मौत हो गई।

हादसा होते ही स्थानीय लोग दौड़कर पास पहुंचे और रोरावर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाइक की नंबर प्लेट की ऑनलाइन जांच कर पंजीकरण में दर्ज मोबाइल नंबर पर रोरावर पुलिस ने दंपती की मौत की खबर परिवार को दी। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर कुणाल ने दोनों शव की शिनाख्त अपने माता-पिता के रूप में की।

रोरावर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि कंटेनर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया गया है। कंटेनर चालक हिरासत में है। परिवार की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version