फतेहपुर सीकरी/आगरा। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत माहुरा पाल के सात गांवों का रक्षाबंधन पर्व डबरा छठ पर धूमधाम से मनाया गया,  प्राचीन काल से ही डबरा छठ के दिन इन सात गांव का रक्षाबंधन मनाया जाता है।

जहां  बहनों ने भाइयों की  कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की तत्पश्चात दोपहर जिकड़ी भजन मेला का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख गुड्डू चाहर द्वारा किया गया जहां भजनों में लोक संस्कृति के स्वर बिखरे ।

देव छठ के उपलक्ष में देव बाबा की पावन भूमि ग्राम पंचायत भोपुर में विशाल जिकड़ी भजनों का मेला आयोजित किया गया , जिसमें जिकड़ी भजन गायक सुनीता छोकर भूपेंद्र शर्मा ,लुढ़कन सिंह , चंद्रवीर सिंह , प्रहलाद सिंह ने भजनों में लोक संस्कृति के स्वर में बिखरे ।

भजन गायक लुढ़कन सिंह ने भजन दारू के ठेके पर लग रहा मेला, मंदिर में आरती कर रहा पुजारी अकेला सुनाया तो तालियां बजती रही , भजन गायक भूपेंद्र शर्मा ने शोर क्यों मचाती है वर्षा दीवानी सुनाया भजन गायको ने जिकड़ी भजनों में एक से एक शानदार प्रस्तुति थी ।

पीसी शर्मा, अमरचंद प्रधान, दीवान सिंह, सतीश फौजी, रामेश्वर, उमराब सिंह, चंद्रभान सिंह, रूपेंद्र शर्मा रामवीर सिंह, दीवान सिंह नौहवार, अतर सिंह बीडीसी, डोरी लाल, पदम मास्टर, राजकुमार, डी के महुआ, बने सिंह समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे संचालन समाजसेवी दीना डागुर ने किया।

रिपोर्ट – दिलशाद समीर

error: Content is protected !!
Exit mobile version