फतेहपुर सीकरी/आगरा। ब्लॉक क्षेत्र के हाईवे ग्राम पंचायत कराही में आयोजित भव्य दौड़ प्रतियोगिता ने इतिहास रच दिया।

दौड़ प्रतियोगिता राजा खेेमकरण की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र को खेलों के रंग में रंग दिया।

प्रतियोगिता में 400 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। दौड़ सोनौती से शुरू होकर चौमा पुलिस चौकी तक संपन्न हुई, और मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों की भीड़ ने धावकों का उत्साह बढ़ाया। लोगों के जयकारे, तालियाँ और युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था।

सबसे रोमांचक क्षण तब आया जब पहले प्रतिभागी ने 5 किलोमीटर की दूरी महज़ 12 मिनट में तय कर दी। यह अद्भुत प्रदर्शन हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया ।

विजेताओं का सम्मान

• प्रथम स्थान : रामपाल (भरतपुर) – जिन्होंने पूरी दौड़ में बाज़ी मार ली

द्वितीय स्थान : पुनीत – जिनकी रफ्तार ने सबको रोमांचित किया।

तृतीय स्थान : रिंकू – जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से जगह बनाई।

आयोजन की कमान शिशु प्रधान कराही ने संभाली। विशेष अतिथियों के रूप में दामोदर ओझा, गौरव जिंदल और चेयरमैन बिल्ड फॉर सक्सेस डिग्री कॉलेज विश्वेन्द्र की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और ऐतिहासिक बना दिया।

इस दौरान प्रमुख रूप नेशनल बॉक्सर ऋषि जाट, रामू जाट , प्रेम सिंह प्रधान ,डब्बू प्रधान , गिर्राज नेताजी , प्रहलाद सिंह समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट – दिलशाद समीर

Exit mobile version