मुरैना/मप्र: जिला न्यायालय मुरैना के परिसर में एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुरैना श्रीमती संगीता मदान द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मुरैना श्री हितेन्द्र द्विवेदी, अन्य न्यायाधीशगण तथा जिला अभिभाषक संघ मुरैना के अध्यक्ष, अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर के निर्देशों के अनुरूप राज्य के समस्त जिला स्थापनाओं पर एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क सेंटर स्थापित किये जायेंगे। उसी क्रम में सोमवार को कियोस्क सेंटर का उद्घाटन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य समस्त अधिवक्तागण एवं हितधारकों को परिसर में ही उनकों विभिन्न ऑनलाइन पेमेंट किए जाने की सुविधा तत्पर उपस्थित रहे।
इस संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा प्रथक से सूची बार पॉर्टल शुल्क के संबंध में शुल्क निर्धारित किया गया है। जैसे कि कोर्ट फीस शुल्क, ई-फाइलिंग की सुविधा, प्रिंटआउट की सुविधा, ई-मुलाकात से संबंधित, प्रकरणों का स्टेट्स, ई-स्टाम्प सुविधा आदि की सुविधाएं निर्धारित की गई है।
  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version