मुरैना/मप्र: जिला न्यायालय मुरैना के परिसर में एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुरैना श्रीमती संगीता मदान द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मुरैना श्री हितेन्द्र द्विवेदी, अन्य न्यायाधीशगण तथा जिला अभिभाषक संघ मुरैना के अध्यक्ष, अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर के निर्देशों के अनुरूप राज्य के समस्त जिला स्थापनाओं पर एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क सेंटर स्थापित किये जायेंगे। उसी क्रम में सोमवार को कियोस्क सेंटर का उद्घाटन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य समस्त अधिवक्तागण एवं हितधारकों को परिसर में ही उनकों विभिन्न ऑनलाइन पेमेंट किए जाने की सुविधा तत्पर उपस्थित रहे।
इस संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा प्रथक से सूची बार पॉर्टल शुल्क के संबंध में शुल्क निर्धारित किया गया है। जैसे कि कोर्ट फीस शुल्क, ई-फाइलिंग की सुविधा, प्रिंटआउट की सुविधा, ई-मुलाकात से संबंधित, प्रकरणों का स्टेट्स, ई-स्टाम्प सुविधा आदि की सुविधाएं निर्धारित की गई है।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

