बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल और जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्तरूप से प्रदेश अध्यक्ष से विचार विमर्श के बाद संगठन को सुदृढ बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय इकाईयों के त्रैवार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। अधिवेशन बीआरसी केन्द्रों पर निश्चित तिथि पर होगा।
संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि रामनगर में 14 अक्टूबर, दुबौलिया 17, कुदरहा 18, बहादुरपुर 24, हर्रैया 25, बनकटी 27, बस्ती सदर 29, रूधौली 30 अक्टूबर, साऊंघाट 1 नवम्बर, नगर क्षेत्र 3, गौर 4, सल्टौआ 6, विक्रमजोत 7 और परशुरामपुर में 8 नवम्बर को अधिवेशन होंगे। बताया कि सभी अधिवेशन बीआरसी केन्द्रों पर निश्चित तिथि पर होंगे। शिक्षक अधिवेशन से पूर्व संघ के नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण कर लें। बताया कि संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष और मंत्री टेट को लेकर हस्ताक्षर अभियान के साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर अधिवेशन की तैयारियों में जुट जाय।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version