मथुरा। रिजर्व पुलिस लाइंस मथुरा में आज “रन फॉर वूमन एम्पावरमेंट” (महिला सशक्तिकरण दौड़) का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। 2.5 किलोमीटर लंबी इस मैराथन दौड़ को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत  एवं सहायक पुलिस अधीक्षक आसना चौधरी ने रिजर्व पुलिस लाइंस गेट नंबर 02 से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



इस दौड़ में महिला आरक्षियों, महिलाओं और छात्राओं सहित लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता लाना और महिलाओं व बालिकाओं में आत्मविश्वास का संचार करना रहा।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि “मिशन शक्ति अभियान ने महिलाओं के मन में सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत किया है। छात्राएं किसी से कम नहीं हैं; हिम्मत और आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगी तो सफलता निश्चित है।”

दौड़ का मार्ग पुलिस लाइन मुख्य द्वार से विकासखंड तिराहे तक लगभग 2.5 किलोमीटर का रहा। आयोजन के दौरान प्रतिसार निरीक्षक राम रतन सिंह अपनी टीम सहित मौजूद रहे।

प्रतिभागियों में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा कु. चारू (पुत्री सतेन्द्र, निवासी लालपुर, थाना महावन) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर महिला आरक्षी पूनम (थाना नौहझील) रही, जबकि उमा भारती (निवासी कासगंज, हाल निवासी मथुरा) तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस कार्यक्रम में 10 वर्ष की बालिका से लेकर 55 वर्ष की महिलाओं तक ने भाग लेकर महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version