फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। थाना सिरसागंज पुलिस ने पॉश कॉलोनी के एक घर पर छापा मारा, तो यहां का दृश्य देख पुलिस चकरा गई। इस घर के अंदर लोगों की महफिल सजी हुई थी। जुए के खुलेआम दाव लगाए जा रहे थे। पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई। पुलिस ने यहां से महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि महिला ही अपने घर में जुआ खिलाती थी।

सिरसागंज इलाके में कृष्णा नगर करहल रोड निवासी अर्चना उर्फ भुरिया ने अपने मकान को एक जुए का अड्डा बना रखा था। जिसकी शिकायत तो पुलिस के पास कई बार आई थीं। लेकिन कोई तथ्य न होने के कारण किसी के घर में पुलिस छापा मारने से कतराती थी। बुधवार को पुलिस ने अपने एक मुखबिर को उक्त जुए के अड्डे पर भेजा जहां पहुंचकर उसने पुलिस को सूचना दे दी।

इनकी हुई गिरफ्तारी

सीओ सिरसागंज अनिवेश सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ अर्चना के मकान पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मियां बाजार निवासी प्रदीप, गिहार कॉलोनी निवासी गिहार, किसरांव निवासी भुवनेश, पक्का तालाब निवासी राहतखान, मक्खनपुर के अरमराजट निवासी शनि, सोनू व अर्चना उर्फ भुरिया को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से 51 हजार, 160 रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version