मथुरा (राहुल गौड़)। इनर व्हील क्लब ऑफ मथुरा का पदभार ग्रहण समारोह होटल हीरा कुण्ड रेजिडेंसी में भव्य रूप से आयोजित किया गया। वर्ष 2024-25 की अध्यक्षा डॉ. मधुबाला जी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया और नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी गर्ग को कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा।मुख्य अतिथि प्रेसिडेंट शिल्पी गर्ग ने अपने कार्यकाल की प्राथमिकताएं साझा करते हुए बताया कि उनकी टीम समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करेगी। समारोह में डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन डॉ. सुरुचि सक्सेना गेस्ट ऑफ ऑनर पीडीसी लता गोयल,  डिस्ट्रिक्ट ISO मंजू पारिख सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

नई टीम का परिचय देते हुए प्रेसिडेंट शिल्पी गर्ग ने बताया कि महिलाएं,अशिक्षित वर्ग,स्लम क्षेत्र, तथा पर्यावरण जैसे विषयों पर कार्य किया जाएगा। विशेष रूप से महिलाओं में स्वच्छता जागरूकता, स्लम शिक्षा और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग को प्राथमिकता दी जाएगी।पुरानी टीम की ओर से नई टीम को पिन और बैज लगाकर पदभार ग्रहण कराया गया। सीजीआर मिनाक्षी अग्रवाल ने नई टीम को शुभकामनाएं प्रेषित

समारोह के दौरान महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम गोयल ने किया। कार्यक्रम में रश्मि भार्गव, रंजना मित्तल, बीना अग्रवाल,  सुधा खंडेलवाल ,बबीता खन्ना ,बेबी अग्रवाल , मंजू गर्ग  अरुणा बंसल ,नीलम अग्रवाल , रोटरी क्लब ऑफ मथुरा सेंट्रल के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल जी उनके क्लब अध्यक्षा नेहा अग्रवाल सभी रोटेरियन बंधु
उपस्थित थे।समापन पर सभी उपस्थित जनों ने नव निर्वाचित टीम को शुभकामनाएँ दीं और उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version