• क्षेत्रीय जनता का विरोध प्रदर्शन, जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। कस्बा फतेहाबाद मौहल्ला जाटवान कला में लंबे समय से जलभराव की समस्या ने स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय जनता ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जलभराव के कारण इलाके में गंदगी फैल रही है और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
सपा नेता नीरज चक ने प्रदर्शन के दौरान कहा, “जलभराव की समस्या बेहद गंभीर होती जा रही है। लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं और प्रशासन आँखें मूँद कर बैठा है। यदि जल्द से जल्द खरजा का निर्माण नहीं कराया गया, तो जनता बड़ा आंदोलन करेगी।”
स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे कई बार नगर पंचायत और फतेहाबाद तहसील में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन में सपा नेता असलम खाँ भी मौजूद रहे और उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।
लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाए, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
—