मथुरा। वरिष्ठ कोषाधिकारी मुन्ना लाल शुक्ल ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निराकरण हेतु प्रतिवर्ष 17 दिसम्बर को पेंशनर दिवस मनाये जाने के आदेश है।अतः दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर दिवस मनाया जायेगा, जिसमें सभी विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्ष एवं पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।पेंशनर दिवस में जनपद के प्रमुख कार्यालयध्यक्ष भी प्रतिभाग करेंगें, ताकि पेंशनरों की ऐसी समस्याएँ, जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जाना है, की सुनवाई हो सके, एवं उन पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version