फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 28.600 पर देर रात कार और पिकअप की टक्कर हो गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा बगल में चल रही पिकअप के अचानक पास आने से हुआ।

जानकारी के अनुसार कार चालक अमर कुमार (25 वर्ष), पुत्र महेंद्र सोनी, निवासी पुराना सब्जी मंडी रोहतक, अपनी मां ललिता देवी (45 वर्ष), पत्नी शोभा (25 वर्ष), बहन चमेली कुमारी (26 वर्ष), बेटी आराध्या, बेटा शिवम और भांजे अभिषेक के साथ मुजफ्फरपुर, बिहार से रोहतक, हरियाणा जा रहे थे।

इसी दौरान पिकअप चालक रंजीत (35 वर्ष), निवासी ललित लक्ष्मीपुर हॉल्ट, राजनगर, मधुबनी (बिहार) की गाड़ी से उनकी कार भिड़ गई। हादसे में कार चालक के पुत्र को हल्की चोट आई।

घटना के बाद घायल बच्चे को यूपीडा एंबुलेंस से करीब रात्रि 1:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहाबाद लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी लुहारी, तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वाहनों को टोल 27 पर खड़ा कराया गया।और एक्सप्रेसवे पर यातायात पूरी तरह सामान्य है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version