खेरागढ़/आगरा। पंचायत सहायकों को उनके कार्यों में निपुण बनाने के उद्देश्य से खेरागढ़ और जगनेर ब्लॉक कार्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।जिसमें दोनों ब्लॉकों के 68 पंचायत सहायकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान, सहायकों ने प्रधानों और सचिवों पर भुगतान न करने का गंभीर आरोप लगाया।

बीडीओ सुष्मिता यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सहायकों को उनके दायित्वों का महत्व, विभिन्न समितियों के कार्य, नागरिक चार्टर, स्वच्छ भारत मिशन, केंद्रीय व पंचायत राज्य वित्त आयोग, मातृत्व योजना, पंचायत विकास योजना और ई-ग्राम स्वराज जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन जानकारी दी गई।

उन्होंने सभी सचिवों को कड़े निर्देश दिए कि सहायकों से संबंधित सभी भुगतान पंचायत कार्यालय के माध्यम से ही किए जाएं। प्रशिक्षण में प्रमुख प्रशिक्षक बबीता सिकरवार और माधव शर्मा उपस्थित रहे। सहायकों की शिकायतों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया। मीडिया प्रभारी अनूप चौधरी ने सभी सहायकों से अपील की कि वे इस प्रशिक्षण का लाभ अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए लाभ उठाएं।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पराशर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version