खेरागढ़/आगरा। पंचायत सहायकों को उनके कार्यों में निपुण बनाने के उद्देश्य से खेरागढ़ और जगनेर ब्लॉक कार्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।जिसमें दोनों ब्लॉकों के 68 पंचायत सहायकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान, सहायकों ने प्रधानों और सचिवों पर भुगतान न करने का गंभीर आरोप लगाया।

बीडीओ सुष्मिता यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सहायकों को उनके दायित्वों का महत्व, विभिन्न समितियों के कार्य, नागरिक चार्टर, स्वच्छ भारत मिशन, केंद्रीय व पंचायत राज्य वित्त आयोग, मातृत्व योजना, पंचायत विकास योजना और ई-ग्राम स्वराज जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन जानकारी दी गई।

उन्होंने सभी सचिवों को कड़े निर्देश दिए कि सहायकों से संबंधित सभी भुगतान पंचायत कार्यालय के माध्यम से ही किए जाएं। प्रशिक्षण में प्रमुख प्रशिक्षक बबीता सिकरवार और माधव शर्मा उपस्थित रहे। सहायकों की शिकायतों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया। मीडिया प्रभारी अनूप चौधरी ने सभी सहायकों से अपील की कि वे इस प्रशिक्षण का लाभ अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए लाभ उठाएं।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पराशर
error: Content is protected !!
Exit mobile version