खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र के चीत गांव में एक युवती से अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। युवती ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी युवक ने मोबाइल नंबर मांगने से मना करने पर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता को भी पीटा गया।

पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह घर पर अकेली थी, तभी पड़ोसी प्रद्युम्न पुत्र कल्लू घर के सामने आया और मोबाइल नंबर मांगने लगा। जब उसने इंकार किया तो प्रद्युम्न ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने अपने भाई योगेन्द्र और परिजन कन्हैया के साथ मिलकर उन पर भी हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।

थाना प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 115(2), 351(2) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण करा लिया है और मामले की जांच जारी है।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर
error: Content is protected !!
Exit mobile version