आगरा। थाना सिकंदरा के अंतर्गत रुनकता चौकी क्षेत्र की मुस्लिम बस्ती में सोमवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए। खबरों के अनुसार, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। दबंगों ने खड़ी गाड़ियों पर डंडे बरसाए और घरों के गेटों पर फटकारे, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। भय के माहौल में लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के करीब छह लोगों को हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद अल्वी और सैंया ठेकेदार के बीच दहेज के एक पुराने अभियोग को लेकर रंजिश चल रही थी। ठेकेदार के भतीजे की शादी के दौरान मोहम्मद अल्वी पक्ष के लोग पहुंचकर बवाल काटने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इसी बस्ती से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर बीते सप्ताह मामूली विवाद में एक महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version