फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के बाह रोड स्थित एक गांव में हरे पेड़ों को काटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। रेंजर द्वारा मामले की जांच कराई जाने का आश्वासन दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद तहसील क्षेत्र के बाह रोड स्थित एक गांव के संपर्क मार्ग पर हरे पेड़ों को काटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है ।

बुधवार को वायरल वीडियो में सड़क के सहारे हरे पेड़ों की लकड़ियां कटी हुई रखी है। इस मामले की जानकारी मिलने पर वन क्षेत्र अधिकारी फतेहाबाद विशाल राठौर का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version