फतेहाबाद/आगरा। पांच दिवसीय दीपोत्सव से पहले त्यौहारी सीजन में लोगों को सुरक्षा का एहसास करने के लिए डोकी पुलिस ने क्षेत्र में पैदल ग्रस्त किया इस दौरान उन्होंने सर्राफा व्यवसाइयो को विशेष हिदायत दी ।

एसओ डौकी योगेश कुमार के निर्देश पर उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में डोकी पुलिस ने बुधवार देर शाम डोकी थाने से एक पैदल मार्च निकाला पैदल मार्च डौकी कस्बे में जगह-जगह घूमता हुआ सराफा बाजार पहुंचा । जहां उन्होंने सराफा दुकानों को चेक किया तथा त्यौहार के सीजन में उन्हें विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस का कहना था कि त्योहार के सीजन में जहां लोग खरीदारी के लिए निकलते हैं। ऐसी स्थिति में कुछ असामाजिक तत्व गतिविधि ना करें। इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version