फतेहाबाद/आगरा। निबोहरा के बिलईपुरा गांव में रविवार को सांप निकलने की दो अलग-अलग घटनाओं ने लोगों में दहशत फैला दी। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में अक्सर सांप दिखाई देते हैं, लेकिन एक ही परिवार की महिला को सुबह और शाम दो बार सांप से सामना करना पड़ा, जिससे गांव में डर का माहौल है।

जानकारी के अनुसार गंगा श्री पत्नी किताब सिंह के घर में सुबह अचानक सांप दिखाई दिया और महिला से टकरा गया। महिला व परिजन किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए। इसके बाद शाम को जब गंगा श्री खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गईं तो अचानक एक सांप उनके हाथ में लिपट गया।

महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सावधानी से सांप को अलग किया। महिला से पूछताछ में बताया कि दोनों जगह सांप मुझसे टकरा था और एक ही कलर का सांप था। गनीमत रही कि महिला को दोनों जगह कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

ग्रामीण हरीशंकर वर्मा ने बताया कि बरसाती मौसम में खेतों और मकानों में अक्सर जहरीले जीव-जंतु दिखाई देते हैं। लोगों ने प्रशासन से गांव में समय-समय पर दवा का छिड़काव कराने और वन विभाग की टीम को सक्रिय करने की मांग की है।

इस संबंध में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहाबाद अधीक्षक डॉ उदय प्रताप सिंह रावल का कहना है कि सांप के काटने पर किसी भी तरह के घरेलू उपचार की बजाय तुरंत नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचना चाहिए, ताकि सही समय पर उपचार मिल सके।

वहीं रेंजर विशाल राठौर  ने बताया कि ग्रामीणों को डरने की बजाय सतर्क रहने की जरूरत है। खेतों व घरों के आसपास झाड़-झंखाड़ की सफाई करनी चाहिए। सांप दिखने पर तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दें, ताकि सुरक्षित तरीके से पकड़ा जा सके।

वहीं फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर में 29 वर्षीय पंकज पुत्र जय भारत को शनिवार रात सर्प ने काट लिया रात्रि के समय ही उसे फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से वैक्सीन लगाकर उसे आगरा रेफर कर दिया गया।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version