मथुरा (महानगर)। आगामी जिला पंचायत एवं विधानसभा चुनावों को लेकर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो के निर्देशन में कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारियां संभालते हुए सदस्यता अभियान को तेज कर दिया है।

इसी क्रम में रविवार को गोकुल स्थित देव होटल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में (आगरा-कानपुर मंडल कोऑर्डिनेटर) श्री नौशाद अली जी,श्री सूरज सिंह जी,श्री प्रताप सिंह बघेल जी शामिल हुए, जिनका पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने बताया कि बीएसपी सरकार में किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान आगरा मंडल प्रभारी (आजाद समाज पार्टी) वीरेन्द्र सिंह, नेत्रपाल सिंह,पीतम सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बीएसपी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी हित में कार्य करने की शपथ ली।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version