मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में छात्राओं ने एक दिन के लिए थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाली।
थाना सदर बाजार और थाना रिफाइनरी पर छात्राओं को थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने थाने की दैनिक कार्यप्रणाली, पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारियों को समझा तथा थाने पर आए आमजन से जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं को सुना।
इस अनोखी पहल से छात्राओं को नेतृत्व और जिम्मेदारी का अनुभव प्राप्त हुआ, साथ ही उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली व कानून-व्यवस्था की गहन जानकारी हासिल करने का अवसर मिला।
