मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में छात्राओं ने एक दिन के लिए थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाली।

थाना सदर बाजार और थाना रिफाइनरी पर छात्राओं को थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने थाने की दैनिक कार्यप्रणाली, पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारियों को समझा तथा थाने पर आए आमजन से जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं को सुना।

इस अनोखी पहल से छात्राओं को नेतृत्व और जिम्मेदारी का अनुभव प्राप्त हुआ, साथ ही उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली व कानून-व्यवस्था की गहन जानकारी हासिल करने का अवसर मिला।


राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version