फतेहाबाद/आगरा: निबोहरा थाना क्षेत्र के गांव नेहरे का पूरा में नववर्ष की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब दो वर्षीय मासूम बच्ची उपासना की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार उपासना घर के आंगन में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह घर के पास रखी पानी से भरी नाद (हौद) के पास पहुंच गई। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नाद में गिर गई। परिजनों को जब तक घटना की जानकारी हुई, तब तक काफी देर हो चुकी थी।परिजन आनन-फानन में बच्ची को नाद से बाहर निकालकर बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

मासूम की मौत से पिता विनोद कुमार और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।नववर्ष के दिन जहां गांव में खुशियों और उत्साह का माहौल था, वहीं इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधाया और घटना को अत्यंत दुखद बताया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version