आगरा। इंचार्ज अध्यापकों को प्रधानाध्यापक के समान वेतन की मांग को लेकर जिले के इंचार्ज अध्यापकों ने एडी बेसिक कार्यालय पर घेराव कर अपनी मांग को मंगवाने के लिए ज्ञापन उप एडी बेसिक राकेश चौधरी को ज्ञापन सौंप अपना रोष व्यक्त किया।

राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ आगरा के जिला अध्यक्ष कीर्ति सिंह टाइगर ने बताया कि सूबे के कई जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा याचियों की लिस्ट मांग ली है पर आगरा में 300 याचियों की न तो लिस्ट मांगी है न बनाई है।

अतः यहां भी अन्य जनपदों की तरह आदेश निर्गत कर याचियों को लाभ दिया जाए। अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो महासंघ जिले के समस्त याचियों के साथ बीएसए कार्यालय पर धरना देगा।

प्रदर्शन में मनोज शर्मा, सचिन उपाध्याय, विजय सिंह, दीपक पटेल, अशोक जादौन, अजय चौधरी, जीशान अहमद, आरिफ, मृणालिनी शर्मा, किरण यादव, जुली चौहान, नीलम, करिश्मा, रचना, विजय, सीता वर्मा, सपना, अधीर, गोविंद, राज, उमेश चंद्र शर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version