मथुरा।मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन शुरू हो गया है। इसे ‘जीरो फेटेलिटी माह’ के रूप में मनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सोमवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय मथुरा में बल्देव विधायक श्री पूरन प्रकाश की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर विधायक ने विभिन्न विभागों और स्टेकहोल्डर्स को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा माह, राहवीर योजना और कैशलेस ट्रीटमेंट व्यवस्था का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि होर्डिंग, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाई जाए। साथ ही एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस, ग्राम प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर अभियान को सफल बनाया जाए।

वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश राजपूत ने कहा कि ओवर स्पीडिंग, लेन उल्लंघन, गलत दिशा में वाहन चलाना, मोबाइल फोन का प्रयोग और नशे में ड्राइविंग दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं। ठंड और कोहरे के दौरान एक्सप्रेस-वे पर वाहनों को नियंत्रित तरीके से काफिले के रूप में छोड़ने की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया।
एसपी यातायात मनोज कुमार यादव ने बताया कि डबल डेकर बस, स्लीपर बस, स्कूली वाहन और ट्रैक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टर की अनिवार्य जांच संयुक्त अभियान के तहत की जाएगी। जीरो फेटेलिटी योजना के तहत चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर पीडब्ल्यूडी, परिवहन एवं पुलिस विभाग संयुक्त निरीक्षण कर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करेंगे। वहीं अस्पताल, विद्यालय और रिहायशी क्षेत्रों के बीच स्थित शराब दुकानों को हटाने की कार्यवाही भी की जाएगी।

कार्यक्रम के उपरांत विधायक ने उपस्थित एनसीसी कैडेट्स, पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी के एई संदीप तोमर, एनसीसी सूबेदार सुखविंदर सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. सतेंद्र चाहर, एसीएमओ डॉ. गोपाल, यात्रीकर अधिकारी पूजा सिंह, संभागीय निरीक्षक प्रदीप यादव सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version